आठवीं फैल लेकिन 22 साल की उम्र में हैकिंग कंपनी CEO, और करोड़ों का व्यापार

1354

आठवीं फैल लेकिन 22 साल की उम्र में हैकिंग कंपनी CEO, और करोड़ों का व्यापार..!

Trishneet Arora, CEO of cyber Security Sompany, – TAC Security Solutions

परिचय (Introduction)

हमारे समाज के कई लोगों ने पढ़ाई में असफल होने के बावजूद भी ऐसी सफलता हासिल करके दिखाइए है। जो औरों के लिए एक मिसाल है।

उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि कुछ बड़ा और अनोखा करने के लिए किसी बड़े डिग्री की ही जरूरत नहीं होती है। यदि ऊंची सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी शख्स इस दुनिया का कठिन से कठिन काम करने में अवश्य सफल होगा।

आज हम आपको एक ऐसे शख्स कहानी को लेकर है जिन्होंने आठवीं कक्षा में फेल होने के बावजूद भी महज 22 साल की उम्र में करोड़ों का कारोबार खड़ा किया। इतना ही नहीं आज इस शख्स के इशारे पर सीबीआई (CBI), रिलायंस (Reliance) और अमूल (Amul) जैसी दिग्गज Organizations काम करती है।

मात्र 23 साल की उम्र के त्रिशनीत अरोड़ा (Trishneet Arora) का नाम दुनिया के जाने – माने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों में से एक माना जाता है। तथा करोड़ों का ब्यापार करने वाली साइबर सिक्योरिटी फॉर्म के ‘CEO’ हैं।

India’s New Education Policy 2020 {Hindi} Details and Analysis, pdf

रुचि (Interest)

लुधियाना के एक मिडिल क्लास फैमिली में पले अरोड़ा को बचपन से ही पढ़ाई में कम और कंप्यूटर में ज्यादा दिलचस्पी थी। और पूरे दिन कंप्यूटर में हैकिंग सीखने की वजह से उनकी बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं हो पाती थीं।

जिससे वजह से वह आठवीं क्लास में फेल हो गये। रिजल्ट आने के बाद माता-पिता और दोस्तों के बीच उपहास का पात्र (Laughing stock) बने। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कंप्यूटर में अपनी रुचि बरकरार रखते हुए, रेगुलर पढ़ाई छोड़ कर 12th क्लास तक निजी शिक्षण संस्थाओं से पढ़ाई करने का फैसला किया।

[Examples] A Beautiful Motivational Story in Hindi, Brain Mechanism

फैसला (Decision)

त्रिशनीत ने फैसला लिया कि वह कंप्यूटर में ही अपना भविष्य निश्चित करेंगे। और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन – रात नई – नई जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया।

शुरुआत में इन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा था लेकिन उन्होंने हैकिंग में अपनी पकड़ को मजबूत बनाते हुए यह साबित (Proof) कर दिया कि कैसे आप की कंपनियों का डाटा चुराया जा रहा है और वर्तमान में हैकिंग के क्या तरीके का इस्तमाल किए जा रहे हैं।

फिर धीरे – धीरे इनके काम को सराहना मिलनी शुरू हो गई और हैकिंग की दुनिया में इनका नाम जाने जाना लगा। और फिर उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही एक “साइबर सिक्योरिटी फॉर्म – TAC Security Solutions” की आधारशिला रखी।

A Beautiful Motivational Story in Hindi of a Genius खूबसूरत प्रेरणादायक कहानी..!

उपलब्धियां (Achievements)

अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इतनी प्रसिद्धि हासिल की कर चुके है कि आज वह रिलायंस, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस और अमूल जैसी दिग्गज कंपनियों को सर्विस दे रहे हैं।

इतना ही नहीं आज उन्होंने Hacking से संबंधित काफी प्रसिद पुस्तकें भी लिखी है। जैसे – Hacking Talk with Trishneet Arora, The Hacking Era, Hacking with Smart Phone etc.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज़ उनकी कंपनी TAC, दुनिया भर के 50 फॉर्चून और 500 से ज्यादा कंपनियों को अपना क्लाइंट बना चुकी है।

दुबई और UK में भी इनके वर्चुअल ऑफिस हैं और अब इनकी नजर अपने बिजनेस को USA ले जाने की है। आने वाले कुछ ही दिनों में उनका लक्ष्य कंपनी का टर्नओवर 2000 करोड़ तक पहुंचाना है।

साल 2013 में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इन्हें सम्मानित किया और साल 2014 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा गणतंत्र दिवस पर इन्हें ‘स्टेट ऑफ आइकन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 क्या 4 बजे मोदी जी सिर्फ राशन बांटने आए थे? PM Narendra Modi Mann Ki Baat

संदेश (Massage)

जिस उम्र में बच्चे अपनी जिंदगी के लक्ष्य को निर्धारित करने को लेकर सोचते रहते हैं, उस उम्र में त्रिशनीत ने करोड़ों रुपयों की कंपनियां खड़ा कार नाम कमाया है।

और सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह लड़का इतना कुछ कर पाया सिर्फ अपनी सेल्फ स्टडी और इंटरनेट से प्राप्त जानकारियों की बदौलत।

उनका मानना है कि स्कूली पढ़ाई को उतना ही महत्व दीजिए – जितना जरूरी है। यह जीवन का हिस्सा है लेकिन पूरा जीवन नहीं।

कोरोना वायरस वैक्सीन पर नरेंद्र मोदी जी ने भारत के बारे में क्या कहा?

अपने पैशन को ही अपनी ताकत बनाओ। और पूरी इमानदारी और जुनून से अपने सपनों को हा सिल करने में लग जाओ।

वह कहते हैं ना कि

वक्त भी झुक कर रहेगा तो कदम बढ़ा कर तो देख.!

सफलता मिलकर रहेगी बस तू एक जुनून जगा कर तो देख..!!

Solve GK Questions: – GK Questions for Class 7th (Intermediate, Set-1). Boost your score in Exam

Meaning of Monarchy, Dictatorship and Communism System in Hindi

Jai Hind Jai Bharat..!

Class 10 MCQs Practice for the Board Examination.