Earthquake Information in Hindi – Effects, Causes, Terminology, etc

3325

“इसमें कोई दो राय नहीं कि भूकंप प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disaster) में से विनाशकारी आपदाओं में से एक है। इसके माध्यम से हम आपको – भूकंप क्या है? उसकी शब्दावली, कारण अथवा उससे क्या प्रभाव होते हैं, इस सब के बारे में चर्चा करेंगे।” (Earthquake Information in Hindi)

Earthquake Information in Hindi – Effects, Causes, Terminology, etc

भूकंप क्या है? (What is an Earthquake?)

भूकंप (Earthquake) पृथ्वी पर सबसे ज्यादा विनाशकारी आपदाओं (Natural Calamities) में से एक है। यह एक प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) है। यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है – भू + कम्प / कंपन जिसका मतलब होता हैपृथ्वी का कामना’

याद रखें :-

पृथ्वी की Dictionary में कोई विकास और विनाश नाम का शब्द नहीं होता है। वह तो बस अपना कार्य करती रहती है अपने आप को संतुलन (Balance) करने के लिए पृथ्वी पर ऐसा होता रहता है जैसे – ज्वालामुखी सुनामी, बाढ़, भूकंप इत्यादियह पृथ्वी द्वारा संतुलन प्राप्त करने के प्रयास हैं।”

सौर मंडल !! Solar System in Hindi !! Space Science

भूकंप की  शब्दावली (Terminology of Earthquake)

भूकंप (Earthquake) को समझने से पहले हम कुछ इससे संबंधित शब्दावली (Terminology) को समझना काफी महत्वपूर्ण है।

  • पृथ्वी के अंदर जिस जगह से भूकंप (Earthquake) का उद्गम होता है उसको ‘बिन्दु केन्द्र या हाईपो सेंटर (Hypocenter)’ कहते है।
  • पृथ्वी के अंदर हाईपो सेंटर (Hypocenter) से अब हम लंबवत रूप में (Vertically) पृथ्वी की सतह की तरफ जाते हैं, जहां भूकंप की तरंगों का सबसे पहला प्रभाव पड़ता हैं, उस स्थान को ‘उपरिकेंद्र/ अधिकेंद्र (Epicenter)‘ कहते हैं।

रिक्टर पैमाना (Richter Scale) (ML)

भूकंप (Earthquake) की तीव्रता को नापने के लिए रिक्टर पैमाने (Richter Scale) का इस्तेमाल किया जाता है। इसका जो पैमाना (Reading) होता है लगभग एक से दस  तक होता है।

    • 1 to 4 (ML)    –               Very Low Vibration
    • 4 to 6 (ML)    –               Medium
    • 6 (ML)           –               Strong
    • 7 (Ml)            –               Very Stong
    • 8 or 8 + (ML) –               Serve (Very Destruction)

एक अमेरिकी भूभौतिकीविद् (An American Geophysicist) ने “प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत (Elastic Rebound Theory)” का सिद्धांत दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि जिस तरह हम रबड़ (Rubber Band) को खींचते हैं तो उसमें हलचल पैदा होती है, वह अपनी स्थिति में ना होकर उसमें दबाव अथवा तनाव की स्थिति आ जाती है परंतु जब हम उसे छोड़ देते हैं तो वह फिर से अपनी स्थिति प्राप्त कर लेती है। ठीक उसी तरह इन चट्टानों (Rocks) की भी अपनी खिंचाव की सीमा है। (These Rocks have their own Limitations of Elasticity).

The Drainage System of India, Indian River System In Hindi

भूकंप के कारण (Causes of Earthquake)

What is Earthquake? Earthquake Causes, Terminology and Effects of Earthquake.

भूकंप (Earthquake) एक प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) है जिसके दो कारण होते हैं – प्राकृतिक कारण (Natural Causes) (जैसे – चट्टान टूटना, समुद्र में मलवा इकट्ठा होना इत्यादि) जो कि अधिक तीव्रता वाले होते हैं।

जबकि मानवजनित कारण (Human Causes) जो तुलनात्मक हल्के होते हैं। (जैसे – बड़े बांध बनाना। इसके कारण पृथ्वी के भू – तल पर एक ही जगह बहुत अधिक दबाव पड़ता है) इसका सबसे अच्छा उदाहरण – 1967 में कोयना/koyna. महाराष्ट्र में जो भूकंप आया था, वह बांध के कारण ही आया था।

Important Points:-

    • मनुष्य भी प्रकृति को परेशान कर रहा है उसके कारण भी प्रकृति में असंतुलन की स्थिति आ जाती है उससे भी भूकंप (Earthquake) पैदा हो रहे हैं।
    • भूकंप (Earthquake) उन क्षेत्रों में ज्यादा आएंगे यहां की पृथ्वी किसी भी कारण से कमजोर होगी।
    • भूकंप (Earthquake) उन क्षेत्रों में ज्यादा आएंगे जहां ज्वालामुखी विस्फोट (Volcanic Activity) ज्यादा होंगे।
    • ज्वालामुखी और भूकंप का अंतर संबंध है, सामान्यतः जहां ज्वालामुखी आते हैं वहां भूकंप भी आते हैं।
    • भूपर्पटी (Crust) पर भ्रंश (Prolapse) या उभार/दरार (Bulge/Crack) आ जाते हैं।
    • भूकंप (Earthquake), प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत (Plate Tectonics Theory) के कारण आते हैं।
    • पृथ्वी में असंतुलन के कारण भूकंप आते हैं।
    • भूकंप (Earthquake) उन क्षेत्रों में ज्यादा आएंगे यहां भूकंप की पट्टी आया कौन होते हैं भूकंप के ज़ोन होते हैं। (जैसे – प्रशांत महासागर तटीय पट्टी, )

Read More :- ईश्वर को समझने का अवसर – What is God – Where is God? Where is the God at the time of Lockdown?

याद रखें :- “प्रकृति के शब्दकोश में विकास या विनाश जैसी कोई चीज नहीं है।“ (“There is no such thing as development or destruction in the Dictionary of the Nature”.)

भूकंप से होने वाले विनाश (Destruction) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लेकिन भूकंप से लाभ भी होते हैं चलिए हम आपको भूकंप से होने वाले कुछ लाभ के बारे में बताते हैं।

What is Ocean Currents UPSC and Sargasso Sea? Major Ocean Currents in the World.

भूकंप से होने वाले प्रभाव (Effects of Earthquake)

भूकंप से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं और सकारात्मक भी।

भूकंप के नकारात्मक प्रभाव (Negetive Effects of Earthquake)

Important Points:-

    • चारों तरफ तबाही (Destruction all around)
    • जान और माल का नुकसान (Loss of life and property)
    • तबाही का चरम स्तर (Extreme level of catastrophe)
    • पर्यावरण को नुकसान होना (Environmental damage)
    • चारों तरफ हाहाकार मच गया (Wreaking havoc all around)
    • रोजगार का छिन जाना (Lose employment)
    • लोगों के जीवन पर नकारात्मक चौतरफा प्रभाव करना (To have a negative all-round effect on the lives of people)
    • जमीन का कटाव एवं दरार पड़ना (Erosion and Cracks of the Ground)

भूकंप से होने वाले प्रभाव को देखें तो यह आम जीवन भर बहुत गंभीर होता है।

महाद्वीपीय प्रवाह का सिद्धांत । Continental Drift Theory UPSC in Hindi

भूकंप के सकारात्मक प्रभाव (Positive Effects of Earthquake)

ऐसा नहीं है कि भूकंप भी केवल नकारात्मक प्रभाव ही होते हैं इसके कुछ सकारात्मक प्रभाव भी होते हैं

Important Points:-

    • पर्वतों की उत्पत्ति (Origin of Mountains)
      • पर्वतों की उत्पत्ति (Origin of Mountains) भूकंप (Earthquake) के कारण ही हुई है। भूकंप से केवल दरारें ही नहीं पड़ती है बल्कि उभार भी होते हैं। और पर्वतों के क्या लाभ हैं यह तो आप जानते ही हैं – वनस्पतियों से लेकर पर्यटन तक पर्वतों के अधिक लाभ होते हैं।
    • भूकंप इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पृथ्वी के अंदर (भूमिगत) क्या चल रहा है, इसका स्वरूप प्रदान करता है।
    • समुद्र के तटवर्ती क्षेत्र प्राकृतिक बंदरगाह के बनाने में भूकंप का बहुत बड़ा योगदान होता है।
    • भूकंप के कारण कभी-कभी समुद्र में डूबी हुई जमीन बाहर आ जाती है जिससे द्वीपों का निर्माण होता है।
    • अन्य लाभ…

इस लेख के माध्यम से (Earthquake Information in Hindi) आपको – भूकंप क्या है? उसकी शब्दावली, कारण अथवा उससे क्या प्रभाव होते हैं, इस सब के के विषय में मूलभूत जानकारी (Basic Knowledge) दी गई है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

आपके सवाल और सुझावों का हमेशा से स्वागत है। आप हमें अपने सवाल और सुझाव कमेंट कर सकते हैं

ऐसी Post की जानकारी के लिए आप Notification “Allow” करना ना भूलें।

India’s New Education Policy 2020 {Hindi} – Details and Analysis, pdf

जय हिन्द जय भारत !!

Find Class 10 MCQs Practice for the Board Examination.