Ocean Currents UPSC : Types, Main Streams in Hindi, Sargasso Sea

3136

इस महासागरीय धाराओं (Ocean Currents UPSC) के लेख में हम महासागरीय धाराएं (Ocean Currents) और मुख्य रुप से विश्व की प्रमुख जलधाराओं (Streams) के बारे में चर्चा करेंगे। तथा उनकी मूल विशेषताओं (Basic Characteristic) को देखेंगे और इसके साथ ही हम सर्गासो समुद्र (Sargasso Sea) के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Ocean Currents UPSC : Types, Main Streams in Hindi, Sargasso Sea. महासागरीय धाराएँ और सरगासो सागर क्या है? महासागर धाराओं की मुख्य धाराएँ।Ocean Currents and Sargasso Sea

महासागरों (Oceans) के अंदर जल धाराएं होती हैं और यही जलधाराएं नदी के रूप में होती है। इस जल (मतलब इस जल की दिशाएं) का एक निश्चित दिशा में प्रवाहित होने का क्रम ही महासागरीय धाराएं (Ocean Currents) कहलाती है।

महासागरीय धाराएं क्या है? (What is Ocean Currents?)

एक निश्चित दिशा में निश्चित मात्रा में जल (Volume of Water) का प्रभावित होना ही महासागरीय जलधाराएं है।उत्पत्ति का कारण पृथ्वी का घूर्णन (Earth’s Rotating), कोरिओलिस बल (Coriolis force), वायुदाब (Air Pressure), हवाएं (Winds), वर्षा और वशीकरण (Rain and Captivity), जल का घनत्व (Volume of Water) अन्य कारक है।

इस महासागरीय धाराओं के लेख में (Ocean Currents UPSC) हम मुख्य रुप से विश्व की प्रमुख जल धाराओं के बारे में चर्चा करेंगे। तथा उनकी मूल विशेषताओं (Basic Characteristic) को देखेंगे और इसके साथ ही हम सर्गासो समुद्र (Sargasso Sea) के बारे में भी चर्चा करेंगे।

प्लेट विवर्तनिक सिद्धांत । Plate Tectonic Theory UPSC in Hindi

महासागरीय धाराएं के प्रकार (Types of Ocean Currents)

महासागरीय धाराएं दो प्रकार (Types of Ocean Currents) की होती है – गर्म जल धाराएं (Hot Water Currents) और ठंडी जल धाराएं (cold water streams)।

विश्व की महासागरीय धाराएं और उनकी मुख्य बातें एवं विशेषताएं Ocean Currents of the World and their salient Features/Characteristics

इन धाराओं को समझने की दृष्टि से, हम इन्हें तीन भागों में विभाजित करेंगे – उत्तरी अटलांटिक महासागर (North Atlantic Ocean), दक्षिण अटलांटिक महासागर (South Atlantic Ocean)और प्रशांत महासागरीय धाराएं (Pacific Ocean Currents)।

उत्तरी अटलांटिक महासागर (North Atlantic Ocean)

  1. खाड़ी की धारा (Gulf Stream) :-

    • यह एक गर्म जलधारा (Hot Stream) है।
    • इसका उद्गम (Origin) फ्लोरिडा प्रायद्वीप (The Florida Peninsula) से हुई है।
    • खाड़ी की धारा उत्तरी अमेरिका (North America) के पूर्वी तट के किनारे बहते हुए, पछुआ हवाओं (Westerlies) के संपर्क से यूरोप के पश्चिमी तट पर पहुंचा देती है।
  1. फ्लोरिडा धारा (Florida Stream) :-

    • यह गर्म जलधारा (Hot Stream) है।
    • फ्लोरिडा धारा (Florida Stream) फ्लोरिडा और क्यूबा के बीच बहती है।
    • इसकी उत्पत्ति व्यापारिक हवाओं के कारण होती है।
    • इसका घनत्व/उर्जा भी अधिक होती है।
    • यह केप हट्टरस (Cape Hatteras) से जाकर खाड़ी की धारा से मिलती है।

महाद्वीपीय प्रवाह का सिद्धांत । Continental Drift Theory UPSC in Hindi

  1. लैब्राडोर धारा (Labrador Current) :-

    • लैब्राडोर धारा ठंडी जलधारा (Cold Stream) है।
    • इसके ऊपर उत्पत्ति बफन की खाड़ी (Buffon Bay) से हुई है।
    • यह जलधारा आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean) से होते हुए न्यूफाउंडलैंड (Newfoundland) के Grand Coast तट के पास गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) से मिलती है।
    • यानी कि न्यूफाउंडलैंड (Newfoundland) में दोनों जलधाराएं मिलती है – गर्म जल धाराएं (Hot Water Currents) और ठंडी जल धाराएं (cold water streams)
    • इस क्षेत्र मेँ पूरे दिन और रात कोहरा बना रहता है।
    • यह क्षेत्र मछलियों के लिए काफी अनुकूल जगह माना जाता है।

नोट :‌- न्यूफाउंडलैंड (Newfoundland)कनाडा में है। यह कनाडा का प्रांत (Provinces) और द्वीप (Island)है।जिसकी आबादी लगभग 5 लाख है।

नोट :‌-कनाडा की जनसंख्या (Canadian Population) लगभग दो करोड़ है

[Examples] A Beautiful Motivational Story in Hindi, Brain Mechanism

दक्षिण अटलांटिक महासागर (South Atlantic Ocean)

  1. फ़ॉकलैंड जलधारा (Falkland Stream)

    • फ़ॉकलैंड जलधारा (Falkland Stream) ठंडी जलधारा (Cold Stream)) है।
    • यह अपने साथ वर्क के बड़े-बड़े टुकड़े वह आकर लेकर आती है।
    • जिसके कारण यह धारा दक्षिण अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट (South East Coast of South America) ठंडा रहता है।

Ocean Currents UPSC : Types, Main Streams in Hindi, Sargasso Sea

प्रशांत महासागरीय धाराएं (Pacific Ocean Currents)

  1. क्यूरोशियो धारा (Kuroshio Stream)

    • यह गर्म जलधारा है।
    • यह प्रशांत महासागर के दक्षिण भाग में जापान की तरफ बहती है।
    • इसे काली जलधारा भी कहा जाता है।
  2. कैलिफोर्निया धारा (California Current)

    • यह ठंडी जलधारा है।
    • इसकी उत्पत्ति कैलीफोर्निया की खाड़ी से हुई है।
    • यह ठंडी जलधारा होने के कारण मेक्सिको (Mexico) की गर्मी को कम कर देती है।
    • कैलिफोर्निया के ठंडी धाराओं के कारण कैलिफोर्निया में शीतल मरुस्थल (Cold Desert) का निर्माण होता है।

Click Here :- Major Information of Important Rivers of India!

  1. पेरू की धारा (Peru Current)

    • यह ठंडी महासागरीय जल धारा हैं।
    • यह दक्षिण अमेरिका के तट के सहारे बहते हुए उच्च अक्षांशों से निम्न अक्षांशों (Towards High Latitudes to Low Latitudes) की तरफ बहती है।
    • इस महासागरीय धारा कोहम्बोल्ट धारा (Humboldt Stream) भी कहा जाता है क्योंकि इस धारा का पता ‘अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट’ (Alexander Von Humboldt)भूगोलवेत्ता ने लगाया था।

Click Here :- Difference Between Himalayan Rivers and The Peninsular Rivers System

सर्गासो या सारगैसो सागर (Sargasso Sea) :-What is Ocean Currents and Sargasso Sea? Major Ocean Currents in the World

  • यह उत्तरी अटलांटिक महासागर मैं स्थित है।
  • सारगैसो सागर (Sargasso Sea) चार महासागरीय धाराओं के बीच मैं स्थित है।
    • चार धाराओं के नाम
      • खाड़ी की धारा (Gulf Stream),
      • उत्तर भूमध्य रेखीय धारा (North Equatorial Stream)
      • उत्तरी अटलांटिक प्रभाव (North Atlantic Impact)
      • कनारी धारा (Canary Stream)
  • मध्य में यह बहुत शांत एवं स्थिर जल का क्षेत्र है। इस बहुत शांत एवं स्थिर वाले क्षेत्र को ही (मध्य वाले हिस्से को ही) सारगैसो कहा जाता है।
  • यह चारों धाराएं मिलकर गोलाकार आकृति का निर्माण करती है जिसके कारण पानी मध्य में शांत रहता है।
  • इस गोलाकार हिस्से में एक तरह की घास होती है, जिसका नाम सरगासो है।
  • इस घास की जड़ नहीं होती यह बिना जड़ के ही तैरती रहती है।
  • सारगैसो सागर (Sargasso Sea) समुद्र के अंदर समुद्र है।
  • यहां का पानी बहुत साफ है। इतना साफ कि यहां का पानी नीला दिखता है और लगभग हम 200 फीट (200 feet) की गहराई तक देख सकते हैं।
  • इसका क्षेत्रफल (Area) – 3200 KM लंबा और 1100 KM चौड़ा है।

Major Information of Northern Plains of India ! Point by Point

What is the Atmosphere? Layers, Composition, Particles, Facts in Detail in Hindi


इस लेख के माध्यम से आपको महासागरीय धाराओं (Ocean Currents UPSC) और मुख्य रुप से विश्व की प्रमुख जलधाराओं (Streams) के विषय में मूलभूत जानकारी दी गई है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

आपके सवाल और सुझावों का हमेशा से स्वागत है। आप हमें अपने सवाल और सुझाव Comment कर सकते हैं या हमें E-Mail करके भी सूचित कर सकते हैं।

Click Here:- Rocks ! Types of Rocks: Igneous, Sedimentary, Metamorphic 

ऐसी ही पोस्ट की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब कर सकते है।

धन्यवाद !

जय हिन्द जय भारत !! 

Find Class 10 MCQs Practice for the Board Examination.